
ब्रज का महत्व
सूना लगे सारा देश वृन्दावन कुटिया बनाऊंगी
एक बार अयोध्या जाओ, दो बार द्वारिका, तीन बार जाके त्रिवेणी में नहाओगे।
चार बार चित्रकूट, नौ बार नासिक, बार-बार जाके बद्रिनाथ घूम आओगे॥
कोटि बार काशी, केदारनाथ रामेश्वर, गया-जगन्नाथ, चाहे जहाँ जाओगे।
होंगे प्रत्यक्ष जहाँ दर्शन श्याम श्यामा के, वृन्दावन सा कहीं आनन्द नहीं पाओगे॥
तीन लोक तीरथ नहीं,जैसी ब्रज की धूल
लिपटी देखि अंग सौ,भाग जावे यमदूत
मुक्ति कहे गोपाल सौ,मोरी मुक्ति बताय
ब्रज रज उडी माथे लगे,मुक्ति भी मुक्त हो जाए.
ब्रज समुद्र मथुरा कमल, वृन्दावन मकरन्द।
ब्रज-बनिता सब पुष्प हैं, मधुकर गोकुल चन्द।।
ब्रज के माहात्म को कहाँ तक कहा जाए? सभी सम्प्रदायों के आचार्यों ने ब्रज की महिमा का गुणगान किया है। इसकी समता का कोई अन्य भूमि खण्ड नहीं है। यहाँ स्वयं परमात्मा परमेश्वर नर रुप धारण कर 'नन्द-नन्दन' के रुप में निराकार से साकार हो गए हैं। वृन्दावन में श्री चरनन में हमको रहना है संतन के संग बैठ बैठ मोहे नाम सुमिरना है। पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के आशीर्वाद से भगवान श्री कृष्ण की पावन भूमि श्रीधाम वृन्दावन में होगा, आपका अपना निवास स्थान|आप सभी प्रभु प्रेमियों की हार्दिक इच्छा थी कि, ब्रज में कैसे वास मिले ,पूज्य महाराजश्री ने आपकी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए ये अवसर आपको दिया है ब्रज की पावन भूमि वृन्दावन में सभी एक नगर के अन्दर रहेंगे और वही हरि का गुणगान करेंगे आपसभी ने ब्रजमंडल की महिमा बहुत सारे सन्त,रसिको के श्रीमुख से कथाओं के माध्यम से सुनी है, ब्रज को तीन लोको से बड़ा माना गया हैं और यहाँ आपको निवास करने का सुंदर अवसर मिलने जा रहा है ।

About the Project

" मेरो ब्रज " की टीम इस पूरे प्रोजेक्ट को बनाएगी इसमें विला,फ्लेट,प्लाट एक बजट में आपके लिए लेकर आ रही है, ये जो भूमि रहेगी वो ठा.श्री प्रियाकांत जू मन्दिर के पास ही रहेगी, जिससे कि आप प्रतिदिन ठाकुर जी के दर्शन आसानी से कर सके व पूज्य महाराजश्री के वृन्दावन में होने वाले आयोजनों में सम्मिलित हो सके| पूज्य महाराज श्री के आशीर्वाद से, महाराज श्री के अनुज श्री विजय शर्मा जी , इस पूरे प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर रहे है ,जो कई सालो से धर्म,समाज के लिए धार्मिक कार्य कर रहें हैं। इन्ही के शीर्षनेतृत्व एवं उचित मार्गदर्शन में ये पूरा प्रोजेक्ट Aria Buildcon Private Limited द्वारा आप सभी भक्तो के लिए तैयार किया जा रहा है |

पूज्य महाराजश्री के अनुज श्री विजय शर्मा जी , इस पूरे प्रोजेक्ट का नेतृत्व करेंगे जो कई सालो से धर्म,समाज आदि के लिए कार्य कर रहें हैं एवं वर्तमान में संस्था के सचिव भी है| इनके उचित मार्गदर्शन में ये Project "मेरो ब्रज" कार्य करेगी।
Photo Gallery








Video Gallery
Map Layout

FOR MORE DETAILS TO CONTACT US-
EMAIL US: support@vsw.co.in
अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें:-
MOBILE NO- +91-7351111900
WHATSAPP NO:- 7351111900
About Vijay Sharma, Founding Member of MERO BRAJ & VSSCT.